जय हिंद न्यूज/जालंधर
यह उन दिनों की बात थी जब जालंधर में हर किसी को ब्लैकमेल करके जबरन उगाही की जा रही थी और RS Global के संचालक सुखचैन सिंह राही ने 25 लाख देने से इंकार कर दिया था! फिर क्या राही को हनी ट्रैप में लेकर RAPE के केस में फंसा दिया गया।
RAPE का आरोप लगाने वाली युवती जो खुद Visa सलाहकार थी, राही को क्लाइंट बनकर Hotel मिलने आई। होटल से हंसी-ठिठोली करती CCTV में जाती दिखी, Juice पिया और घर जाने से पहले Super Cremika की आइस क्रीम भी खाकर गई और अगले ही दिन नशे में RAPE का इल्ज़ाम लगा दिया।
पुलिस जो पहले ही मोटी उगाही करने और जनानीबाजी को लेकर बदनामी "खट्ट" चुके IPS ऑफिसर के इशारे पर चल रही थी, के संभवत आदेश पर राही को थाना बुलाकर सीधा गिरफ्तार कर लिया गया होगा। इंसाफ की दिशा से भटकी पुलिस ने CCTV फुटेज भी सफा मिसल पर राही को जेल भेजने के बाद में ली।
"जय हिंद न्यूज नेटवर्क" ने उसी दौरान सारी साजिश को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया लेकिन इंसाफ देने वाले ही जब धक्का करने वालों में शामिल हो तो इंसाफ "घटा" मिलना था। पुलिस अफसर ने एक बदनाम फर्जी महिला ट्रैवल एजेंट और एक बदनाम पत्रकार के जरिए Rate 25 से 10 भी किया लेकिन राही नहीं माना।
राही ने कानून पर भरोसा रखा और हाल ही में सीनियर एडवोकेट बने वकील MANDEEP SINGH SACHDEV को अपना केस दिया जिन्होंने लंबी जिरह करके और सबूत के तौर पर CCTV और शिकायत करने वाली का खुद ट्रैवल Trade एक्सपर्ट होने को साबित करके राही को RAPE केस में डेढ़ महीने में जेल से बाहर निकाल दिया जबकि ऐसे मामलों में 2 साल ज़मानत नहीं मिलती।
अतः में RAPE का झूठा आरोप लगाने वाली युवती को विदेश भगा दिया गया ताकि भेद न खुल जाए लेकिन उससे 164 के ब्यान करवा दिए गए। अब राही के ख़िलाफ़ चार्ज शीट पेश की गई और गवाहियां शुरू हुई लेकिन झूठ तो झूठ होता और उसके पैर नहीं होते, गवाह एक-एक करके निराधार साबित होते गए और आरोप साबित न होने पर आज उनको बा-इज़्ज़त बरी कर दिया गया।